Mahakumbh 2025 : एनडीआरएफ ने 1,300 नाविकों को जल बचाव कौशल का दिया प्रशिक्षण
नई दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा)
Mahakumbh 2025 : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ की तैयारियों के तहत लगभग 1,300 नाविकों को बुनियादी जल बचाव कौशल का प्रशिक्षण दिया है। बल के प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद ने कहा कि बल अपने विशेष उपकरणों की विशिष्टताओं की समीक्षा कर रहा है, जिनमें रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु (सीबीआरएन) युद्ध अभियानों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी शामिल हैं।
‘रासायनिक त्रासदी में प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ावा' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला से इतर पत्रकारों से बात करते हुए आनंद ने कहा कि एनडीआरएफ आपदा प्रतिक्रिया के क्षेत्र में प्रशिक्षण पहलुओं पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों और अन्य एजेंसियों के साथ ‘‘सहयोग'' कर रहा है।
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में एनडीआरएफ की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बल प्रमुख ने कहा कि बल ने लोगों को डूबने से बचाने और जल क्षेत्र में बुनियादी बचाव अभियान चलाने का प्रशिक्षण दिया है। बल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ ने महाकुंभ के दौरान अब तक नाव पलटने की छह घटनाओं पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई।