मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mahakumbh 2025 : कैटरीना कैफ ने सास संग लगाई संगम में डुबकी, श्रद्धालुओं को बांटी खिचड़ी

Mahakumbh 2025 : कैटरीना कैफ ने सास संग लगाई संगम में डुबकी, श्रद्धालुओं को बांटी खिचड़ी
Advertisement

चंडीगढ़, 25 फरवरी (ट्रिन्यू)

Mahakumbh 2025 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफी भी संगम में डुबकी लगाने वाली हस्तियों में शामिल हो गई है। कैटरीना ने हाल ही में अपनी सास वीणा कौशल के साथ ना सिर्फ संगम में डुबकी लगाई बल्कि उन्होंने श्रद्धालुों को प्रसाद भी बांटा। कैटरीना कैफ का यह कदम न केवल उनके सामाजिक दायित्व बल्कि एक इंसानियत व भारतीय संस्कृति से जुड़े उनके सशक्त जुड़ाव का प्रतीक भी बन गया।

Advertisement

कैटरीना ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कुंभ मेला में संगम में डुबकी लगाई और वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया। स्नान करते वक्त वह साधू-संतों से घिरी हुई दिखाई दी। इस दौरान वह भक्ती में लीन नजर आईं। सास के संग कैटरीना को देख लोग उन्हें 'परफेक्ट बहू' कह रहे हैं।

संगम में डुबकी लगाने के बाद कैटरीना कैफ ने कहा, "मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि लोग यहां आकर संगम में स्नान करते हैं और अपने जीवन के संकटों से मुक्ति पाते हैं। मेरा प्रयास है कि मैं भी अपनी तरफ से समाज में छोटे लेकिन सार्थक योगदान दूं।" उनकी यह भावना और समाज सेवा का नजरिया लोगों के दिलों को छूने वाला था।

संगम में डुबकी लगाने के बाद, कैटरीना ने कुंभ मेला के पवित्र माहौल का अनुभव किया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मिलकर उनके साथ समय बिताया। कैटरीना कैफ का संगम में डुबकी लगाना और खिचड़ी बांटना न केवल एक धार्मिक कृत्य था, बल्कि यह समाज के प्रति उनके समर्पण, उनकी इंसानियत और उनके सामाजिक दायित्व की मिसाल भी था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEkta Ka MahakumbhHindi NewsKatrina Kaiflatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshVeena KaushalVicky Kaushalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज