मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mahakumbh 2025 : अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा, संतों ने लगाए गुरु व परिवार के अपमान का आरोप

Mahakumbh 2025 : अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा, संतों ने लगाए गुरु व परिवार के अपमान का आरोप
Advertisement

चंडीगढ़ , 19 जनवरी (ट्रिन्यू)

Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर ‘आईआईटियन बाबा' के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह को अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शनिवार की रात जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया।

Advertisement

जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘वह (अभय सिंह) साधु नहीं बना था... लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और स्वयंभू साधु बना घूम रहा था।'' उन्होंने बताया, ‘‘वह महंत सोमेश्वर गुरु के साथ यहां आया था। उसने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, इसलिए अखाड़ा के शिविर और आसपास उसके आने पर रोक लगा दी गई है।''

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा, ‘‘अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के खिलाफ है। जिसे गुरु के प्रति सम्मान नहीं है, उसका सनातन धर्म के प्रति भी कोई सम्मान नहीं होगा। जूना अखाड़ा में अनुशासन सर्वोपरि है।'' उन्होंने कहा कि अखाड़ा के हर सदस्य को अनुशासन से रहना होता है, लेकिन अभय सिंह ने अपने गुरु का अपमान कर यह परंपरा तोड़ी।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर, अखाड़ा की अनुशासन समिति ने अभय के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की और अखाड़े से बाहर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग' में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बने।

अभय सिंह पर एक रील में अपने पिता और गुरु के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके बाद ही संतों में उनके खिलाफ आक्रोश पैदा हुआ और शनिवार की रात उन्हें अखाड़ा के शिविर से बाहर कर दिया गया।

Advertisement
Tags :
Abhay SinghDainik Tribune newsHindi NewsIIT Babalatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsitePrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज