Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा खास ‘प्रसाद', किए जा रहे खास इंतजाम

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा खास ‘प्रसाद', किए जा रहे खास इंतजाम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महाकुंभनगर, 9 दिसंबर (भाषा)

Mahakumbh 2025:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर (लेटे हुए हनुमान मंदिर) से एक विशेष प्रसाद मिलेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, एक विशेष अभियान के तहत दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर से एक विशेष प्रसाद मिलेगा।

Advertisement

बयान के मुताबिक, गहन पौराणिक महत्व और आध्यात्मिक श्रद्धा के लिए प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में महाप्रसाद और सप्तऋषि वाटिका के पौधे चढ़ाए जाएंगे, जो आस्था और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध का प्रतीक हैं। बयान में बताया गया कि इस पहल के तहत बाघंबरी गद्दी और वन विभाग उपस्थित सभी शंकराचार्यों को चंदन और रुद्राक्ष के पौधे भेंट करेंगे।

Advertisement

बयान के मुताबिक, राज्य सरकार ने महाकुंभ की अवधि के लिए अगले वर्ष 31 मार्च तक चार तहसीलों (सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना) के 66 गांवों और पूरे परेड क्षेत्र को मिलाकर महाकुंभनगर नाम से एक नया जिला बनाया है। बयान में बताया गया कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र में कुल एक लाख 49 हजार 620 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें से एक लाख 37 हजार 964 पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं। बयान के मुताबिक, इन पौधों में सप्तऋषि वाटिका की तुलसी, अगस्त्य, अपामार्ग (चिचिड़ा), दूर्वा, बेल और शमी जैसी प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें उनके सांस्कृतिक और पारिस्थितिक महत्व के लिए चुना गया है।

प्रयागराज के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अरविंद कुमार यादव ने इस पहल के पीछे की योजना का जिक्र करते हुए कहा, “महाकुंभ को भव्य और उत्साहवर्धक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इन पौधों का रोपण एक यादगार और पर्यावरण अनुकूल आयोजन बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।”

Advertisement
×