मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : भगदड़ को लेकर कांग्रेस ने मोदी-योगी पर साधा निशाना, कहा -"जिम्मेदारी लेते हुए देना चाहिए इस्तीफा"

Mahakumbh 2025 : भगदड़ को लेकर कांग्रेस ने मोदी-योगी पर साधा निशाना, कहा -"जिम्मेदारी लेते हुए देना चाहिए इस्तीफा"
Advertisement

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा)

Mahakumbh 2025 : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ में मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कुंभ में बहुत अधिक ‘इवेंटबाजी' हो रही है और केवल प्रधानमंत्री मोदी और आदित्यनाथ के बैनर ही दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। लाखों की संख्या में श्रद्धालु ‘मौनी अमावस्या' के अवसर पर स्नान करने के लिए जगह पाने के वास्ते धक्का-मुक्की कर रहे थे। पटोले ने कहा, “योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी दोनों ने कुंभ को एक ‘इवेंट' में बदल दिया है।

आपको हर जगह केवल उनके पोस्टर और बैनर दिखाई देंगे। उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मरने वालों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से कहीं ज्यादा है। योगी और मोदी दोनों को अपने पदों से हट जाना चाहिए। अगर आप कुंभ को देखें, तो वहां इतनी ‘इवेंट बाजी' है कि आपको कुंभ में सिर्फ उनके बैनर ही दिखाई देंगे।

भगदड़ के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ प्रबंधन और धार्मिक समागम के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ नगर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि जब तक भीड़ पूरी तरह से नहीं छंट जाती, तब तक क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathDainik Tribune newsEkta Ka MahakumbhHindi Newslatest newsMaha Kumbh stampedeMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsiteNana PatolePM Narendra ModiPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज