Mahakumbh 2025 : एक्ट्रेस जूही चावला ने लगाई संगम में डुबकी, कहा - मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन
चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सेलिब्रिटी अभिनेत्री जूही चावला पहुंची। मंगलवार को कयामत से कयामत तक की अभिनेत्री ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और अपने जीवन के "सबसे खूबसूरत" अनुभव के बाद अपनी खुशी व्यक्त की।
महाकुंभ में जूही चावला ने लगाई पवित्र डुबकी
उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। पवित्र स्नान के बाद उन्होंने ने कहा, "मैं अभी कह रही थी कि मेरी जिंदगी का खूबसूरत दिन आज था। आज हम यहां प्रयागराज में महाकुंभ में आए, सुबह 7-7:30 बजे सूरज उग रहा था, ठंडी ठंडी धूप थी। सुंदर पानी और इतने लोग... इतनी श्रद्धा के साथ यहां पे स्नान हो रहा है। फिर हम भी स्नान करने गए। इतना मजा आया कि वहां से मन नहीं हो रहा था वापिस आने का।"
उन्होंने कहा, "आप सबका धन्यवाद। यहां पुलिस है और आप सबने इतनी अच्छी व्यवस्था करके रखी है। बहुत बहुत धन्यवाद।" उन्होंने कहा, "आज की सुबह मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह रही... मैंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मैं उस जगह को छोड़ना नहीं चाहती थी। यह एक अद्भुत और खूबसूरत अनुभव था।"
गौरतलब है कि हेमा मालिनी, राजकुमार राव, विजय देवरकोंडा, पंकज त्रिपाठी और विवेक ओबेरॉय भी समागम में शामिल हुए हैं। कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।