ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : भारत को जानने का शानदार अवसर प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ, CM योगी बोले- 144 वर्षों के बाद आया शुभ मुहूर्त

Mahakumbh 2025 : भारत को जानने का शानदार अवसर प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ, CM योगी बोले- 144 वर्षों के बाद आया शुभ मुहूर्त
योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो
Advertisement

गोरखपुर,13 जनवरी (भाषा)

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहा महाकुंभ देश और दुनिया के लोगों के लिए प्रदेश और भारत के बारे में जानने का एक शानदार अवसर है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस भव्य और दिव्य आयोजन में भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से जानने और देखने का अद्भुत अनुभव मिलेगा। योगी ने कहा कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि इसका शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है।

मुख्यमंत्री ने ‘गोरखपुर महोत्सव 2025' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिन का भव्य आयोजन सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें 40 करोड़ लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ की आबादी दुनिया के अंदर भारत और चीन के अलावा किसी भी देश में नहीं है।

योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार महाकुंभ को लेकर अक्षय वट कॉरिडोर, मां सरस्वती, बड़े हनुमान मंदिर, महर्षि व्यास और भगवान राम और निषादराज कॉरिडोर बना गया है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यहां नाग वासुकी, द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा का आनंद विप्रिका के माध्यम से कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है और शुक्रवार रात तक ही 35 लाख श्रद्धालु पहुंच गए थे। उन्होंने लोगों से मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ में खिचड़ी चढ़ाने और फिर महाकुंभ जाने की अपील की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha Kumbh 2025Maha Kumbh MelaMaha Kumbh WebsitePrayagraj Maha KumbhPrayagraj Maha Kumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज