कोर्ट के फैसले पर बोले महाबीर फोगाट : अब भी उम्मीद बाकी है
प्रदीप साहू/हमारे प्रतिनिधि
चरखी दादरी, 27 मई
नाबालिग खिलाड़ी से जुड़े मामले में दिल्ली की अदालत द्वारा भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस बंद करने के फैसले पर द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होता है और सभी को उसे स्वीकार करना चाहिए।
महाबीर फोगाट ने बताया कि नाबालिग खिलाड़ी और उनके परिजनों ने पहले ही अदालत में बयान देकर केस रद्द करने की बात कही थी। ऐसे में कोर्ट ने सबूतों और बयान के आधार पर निर्णय सुनाया है।
हालांकि महाबीर फोगाट ने यह भी कहा कि बृजभूषण पर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों पर अब भी कार्रवाई की उम्मीद बाकी है। उन्होंने कहा कि न्याय की उम्मीद में संघर्ष कर रहे खिलाड़ियों को इस फैसले के बाद जरूर मायूसी हुई है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि अन्य मामलों में उन्हें न्याय मिलेगा।