Maha Kumbh 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, अक्षयवट मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
महाकुंभ नगर (उप्र), 10 फरवरी (भाषा)
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ मेला समाप्त होने में अब कुछ ही समय बचा है। हर कोई कुंभ में स्नान करने के लिए आ रही है। इसी बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संगम में डुबकी लगाई।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति सुबह विशेष विमान से प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
वहां से वह अरैल पहुंचीं और नाव से संगम पहुंचकर स्नान किया। इस दौरान उन्होंने कबूतरों को दाना भी खिलाया और नाव की सवारी का भी आनंद लिया।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया था।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाकुंभ में राष्ट्रपति मुर्मू संगम में पूजा अर्चना करने के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी।