मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : ‘महाकुंभ' में आकर्षण का केंद्र बने ODOP के स्टाल, 35 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद 

देश और दुनिया में ब्रांड बनाने को लेकर योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही 
Advertisement
लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा)

प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना ‘एक जिला-एक उत्पाद' (ओडीओपी) के तहत लगाए गए स्टाल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Advertisement

बयान में कहा गया कि 6,000 वर्ग मीटर में फैली एक भव्य प्रदर्शनी में जीआई-प्रमाणित ओडीओपी योजना के उत्पादों का स्टाल लगाया गया है, जिससे इस आयोजन के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। विविधताओं से भरपूर उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया में ब्रांड बनाने को लेकर योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

बयान के अनुसार, ‘वोकल फॉर लोकल' की पहचान को और मजबूत बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के हर जिले के कुछ खास उत्पादों को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) पहचान दिलवाने की योजना बनाई। इसमें कहा गया है कि आज लगभग हर जिले के किसी एक या एक से अधिक खास उत्पाद को जीआई पहचान मिल चुकी है।

महाकुंभ में ‘एक जिला एक उत्पाद' के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में काशी की ठंडई, लालपेड़ा, सुर्खा अमरूद, विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ी और लकड़ी के खिलौने मौजूद हैं। इसती तरह गोरखपुर के टेराकोटा, मिर्जापुर के पीतल के बर्तन और प्रतापगढ़ के आंवले के ढेर सारे उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। इन सबको जीआई मिल चुकी है।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्यायोगी आदित्यनाथहिंदी न्यूज