Maha Kumbh 2025: मौर्य ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को किया महाकुंभ के लिए आमंत्रित
Maurya invited Telangana Chief Minister Revanth Reddy for Maha Kumbh
हैदराबाद, 6 दिसंबर (भाषा)
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मौर्य ने यहां जुबली हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें निमंत्रण दिया। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अमृत कलश के दर्शन होंगे। इलाहाबाद संग्रहालय ने महाकुंभ के दौरान कलश से टपकती अमृत की बूंद के दृश्य को प्रतिकृति के रूप में प्रदर्शित करने की तैयारी की है।
गौरतलब है कि महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से आरंभ हो जाएगा, जोकि 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के साथ समाप्त होगा। इससे पहले प्रयागराज में 2013 में महाकुंभ और 2019 में अर्धकुंभ का आयोजन किया जा चुका है।