ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : सुगम बनेगा सफर... रेल भवन में ‘वॉर रूम' स्थापित, जानें क्या है खासियत

Maha Kumbh 2025 : सुगम बनेगा सफर... रेल भवन में ‘वॉर रूम' स्थापित, जानें क्या है खासियत
Prayagraj: 'Sadhus' of 'Shri Panch Digambar Ani Akhara', 'Shri Panch Nirmohi Ani Akhara', and 'Shri Panch Nirvani Ani Akhara' take part in the 'Chavni Pravesh', the royal entry procession for Maha Kumbh Mela 2025, towards Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh, Wednesday, Jan. 8, 2025. (PTI Photo)(PTI01_08_2025_000126B)
Advertisement

महाकुंभ नगर, 15 जनवरी (भाषा)

Maha Kumbh 2025 : रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली स्थित रेल भवन में एक ‘वॉर रूम' स्थापित किया गया है जो प्रयागराज के नौ स्टेशनों और आसपास के इलाकों में लगाए गए कैमरों के जरिए विभिन्न ट्रेन की आवाजाही और यात्री सेवाओं के बारे में सातों दिन 24 घंटे सीधी जानकारी मुहैया कराएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।

Advertisement

मंत्रालय ने देश भर से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की है। इसने स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की 24 घंटे निगरानी के लिए ‘वॉर रूम' में वाणिज्यिक, तकनीकी, सुरक्षा आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक रेलवे अधिकारियों और विशेषज्ञों को विभिन्न पालियों में तैनात किया है।

इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम उठाएं। नौ स्टेशन जहां देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं उनमें प्रयागराज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयागराज रामबाग स्टेशन और झूंसी स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, "सीधे प्रसारण की निगरानी कई स्तरों पर की जा रही है और सबसे ऊंचा स्तर नयी दिल्ली के रेल भवन में है। पहला स्तर प्लेटफॉर्म निगरानी रूम है जहां स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर स्थापित कैमरों से सीधा प्रसारण कर रही है। इसके बाद स्टेशन की निगरानी आती है जहां एक स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म की निगरानी की जा रही है। इसी तरह मंडल, जिला और जोनल स्तर पर भी निगरानी की जा रही है।''

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में ‘वॉर रूम' जिला अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे तत्काल सहायता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित हो रही है।''

रेलवे के अनुसार, भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कनाडा और मैक्सिको सहित 100 से अधिक देशों के श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने में भारतीय रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEkta Ka MahakumbhHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsitePrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज