Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : श्रद्धालु भूख से मर रहे... सपा सांसदों के दावों पर बिफरी हेमा मालिनी, कहा- संगम में हुई भगदड़ के बावजूद सफल रहा महाकुंभ

सपा सांसदों और भाजपा की हेमा मालिनी के बीच छिड़ा वाकयुद्ध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हेमा मालिनी के बीच मंगलवार को वाकयुद्ध छिड़ गया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भोजन और पानी की कमी के कारण श्रद्धालु मर रहे हैं। वहीं, भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि 29 जनवरी को संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ के बावजूद महाकुंभ सफल रहा। कुछ स्थानों पर समस्याएं हैं, लेकिन हर जगह नहीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग वहां जा रहे हैं, क्योंकि हर कोई वहां स्नान करना चाहता है। यह बहुत अच्छी तरह से आयोजित किया गया है, हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है। मेरे परिचित जो वहां गए हैं, वे कह रहे हैं कि इसका प्रबंधन बहुत अच्छी तरह से किया गया है। दुर्घटना हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कुंभ विफल हो गया।

खराब व्यवस्था के कारण लोग परेशान

सपा के राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव ने कहा कि खराब व्यवस्था के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भोजन के साथ-साथ ईंधन की भी कमी है। लोग वहां मर रहे हैं। कुछ लोग भगदड़ में मर गए, अब लोग भूख से मर रहे हैं। कारों के लिए पेट्रोल, डीजल नहीं है, लोगों के लिए खाना नहीं है...यहां तक कि पानी भी उपलब्ध नहीं है। उप्र सरकार ने इलाहाबाद को ‘नो-व्हीकल जोन' बना दिया है, लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। क्या आपने कभी ऐसा कुछ देखा है? मुख्यमंत्री बहुत घमंडी हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के ‘‘झूठ'' का पर्दाफाश

सपा की लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के ‘‘झूठ'' का पर्दाफाश हो गया है। तैयारियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। सरकार ने कहा था कि वे सारी व्यवस्था करेंगे... करीब 15-20 करोड़ लोग आए होंगे, लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं।

डबल इंजन सरकार कर रही डबल गलतियां

इससे पहले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और सवाल किया कि कुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों के अंतिम आंकड़े क्यों जारी नहीं किए जा रहे हैं। कन्नौज के सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार डबल गलतियां कर रही है।

Advertisement
×