Madhya Pradesh: मुरैना में विस्फोट में दो महिलाओं की मौत, तीन मकान क्षतिग्रस्त
मुरैना (मप्र), 26 नवंबर (एजेंसी) Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में सोमवार करीब आधी रात को हुए विस्फोट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोग घायल...
Advertisement
मुरैना (मप्र), 26 नवंबर (एजेंसी)
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में सोमवार करीब आधी रात को हुए विस्फोट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि राठौर कॉलोनी में हुई घटना के बाद मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।
Advertisement