Maa Vaishno Devi Yatra : श्रद्धालुओं को करना होगा अभी ओर इंतजार, बारिश के कारण फिर रुकी वैष्णों देवी की यात्रा
Maa Vaishno Devi Yatra : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार बारिश होने के कारण अगले आदेश तक फिर से स्थगित कर दी गई है। श्राइन बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन हो जाने के बाद यात्रा 26 अगस्त को स्थगित कर दी गई थी। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भवन और मार्ग पर लगातार बारिश के कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से जानकारी लेते रहें।''
कुछ दिन पहले ही रविवार से तीर्थयात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन खराब मौसम ने एक बार फिर से इसमें खलल डाल दिया। बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा 19 दिन तक स्थगित रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू होने वाली थी।