मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

TCS सहित 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का MCap 2.99 लाख करोड़ रुपये घटा

M-cap of top companies: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 40,462.09 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया
Advertisement

M-cap of top companies: देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 2,99,661.36 करोड़ रुपये घट गया। शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे ज्यादा झटका लगा।

पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत गिरा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 97,597.91 करोड़ रुपये घटकर 10,49,281.56 करोड़ रुपये रह गया।

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 40,462.09 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में 38,095.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई, और यह 6,01,805.25 करोड़ रुपये रहा।

इसी तरह एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन भी घटा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का स्थान बरकरार रखा। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।

Advertisement
Tags :
Bajaj FinanceBharti AirtelBusiness NewsHDFC BankHindi NewsHindustan UnileverICICI BankIndian Stock MarketLICMarket capitalization of top companiesMCapReliance IndustriesSBIShare MarketTata Consultancy ServicesTCSआईसीआईसीआई बैंकएचडीएफसी बैंकएलआईसीएसबीआईकारोबार समाचारटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजटीसीएसटॉप कंपनियों का एमकैपबजाज फाइनेंसबाजार पूंजीकरणभारती एयरटेलभारतीय शेयर बाजाररिलायंस इंडस्ट्रीजशेयर बाजारहिंदी समाचारहिंदुस्तान यूनिलीवर
Show comments