मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अगस्त से दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी लग्जरी बसें

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (एजेंसी) दिल्ली सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है जिसके तहत अगस्त से दिल्लीवासी निजी कंपनियों द्वारा संचालित वातानुकूलित बसों में सीटें बुक करा सकेंगे। लग्जरी बस सेवा ‘दिल्ली मोटर वाहन...
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (एजेंसी)

दिल्ली सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है जिसके तहत अगस्त से दिल्लीवासी निजी कंपनियों द्वारा संचालित वातानुकूलित बसों में सीटें बुक करा सकेंगे। लग्जरी बस सेवा ‘दिल्ली मोटर वाहन लाइसेंसिंग एग्रीगेटर (प्रीमियम बसें) योजना’ के तहत शुरू की जाएगी, जिसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल अधिसूचित किया था। इस योजना का उद्देश्य शहर के अंदर निजी वाहनों के उपयोग को कम करना तथा प्रदूषण पर अंकुश लगाना है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत दो एग्रीगेटर- उबर और एवेग को लाइसेंस दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments