Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lumpy Virus Symptoms : रांची में अलर्ट जारी, मवेशियों में दिखाई दिए लम्पी वायरस जैसे लक्षण

रांची में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण पाए गए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Lumpy Virus Symptoms : झारखंड में रांची जिले के कुछ हिस्सों में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि, जिले में किसी भी पशु की मौत की सूचना नहीं है।

पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (आईएएचपी) की एक टीम नमूने एकत्र करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। जिला पशुपालन अधिकारी कवींद्र नाथ सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों से लम्पी वायरस जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। स्थिति गंभीर नहीं है, क्योंकि लक्षणों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। यह रोग मवेशियों में मच्छरों, मक्खियों, जूं और ततैयों के काटने के साथ-साथ दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलता है। इस रोग से मवेशियों को बुखार आने के साथ त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं।

Advertisement

सिंह ने बताया कि सबसे पहले चान्हो और अंगरहा इलाकों में इस बीमारी के लक्षण सामने आए थे, जहां अब हालात नियंत्रण में है। शहर के मोरहाबादी और बरियातू जैसे इलाकों से भी इस बीमारी की सूचना मिली है। मेडिकल टीम इन इलाकों का दौरा कर चुकी हैं और इलाज शुरू कर दिया गया है।

इस संबंध में एक पशुचिकित्सक ने बताया कि इसके लक्षणों में मवेशियों की त्वचा पर दो से पांच सेमी की गांठें, तेज बुखार, दूध उत्पादन में कमी, भूख न लगना और आंखों से पानी आना शामिल हैं। आईएएचपी के निदेशक सनत कुमार पंडित ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी ज़िले से इस बीमारी के फैलने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि रांची से मिली सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए, हमने नमूने एकत्र करने के वास्ते अगले सप्ताह अपनी टीम भेजने का फैसला किया है। इन्हें पुष्टि के लिए भोपाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजा जाएगा।''

Advertisement
×