लखनऊ सेक्स रैकेट: लोला ने 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाह में की 7 प्लास्टिक सर्जरी
चंडीगढ़, 26 जून (वेब डेस्क)
Lucknow Racket: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उज्बेकिस्तान की लोला कायुमोवा (49) इस रैकेट की सरगना थी। उसने अपनी उम्र और पहचान छिपाने के लिए सात प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। उसका उद्देश्य खुद को 29 वर्षीय एनआरआई सोशलाइट के रूप में प्रस्तुत करना था, ताकि रैकेट चलाने में सुविधा हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोला ने चेहरे, होंठ, अंडरआर्म्स और यहां तक कि प्राइवेट पार्ट की भी सर्जरी कराई थी। इन सर्जरी को लखनऊ के एक प्रसिद्ध कॉस्मेटिक सर्जन ने अंजाम दिया, जो अब इस मामले में आरोपी के तौर पर फरार है। पुलिस का कहना है कि इस सर्जन ने लोला के फर्जी दस्तावेज और अवैध प्रवास की जानकारी होने के बावजूद चिकित्सा सेवाएं दीं।
छापेमारी में दो विदेशी महिलाएं होलीदा और निलोफर को जबरन देह व्यापार में शामिल पाए जाने के बाद छुड़ाया गया। दोनों ने खुलासा किया कि लोला ही महिलाओं को नेपाल के रास्ते भारत लाकर लखनऊ में महंगे अपार्टमेंट में रखती और ग्राहकों से मिलवाती थी।
लोला का नेटवर्क बेहद संगठित था। वह महिलाओं की सुंदरता बढ़ाने और कमसिन दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की पेशकश करती थी, ताकि अधिक पैसे कमाए जा सकें। पुलिस को उसके ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान और दस्तावेज भी मिले हैं, जो 2035 तक वैध हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि लोला, उसका साथी त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा और सर्जन फिलहाल फरार हैं। मामले की गहराई को देखते हुए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और एफआरआरओ की सहायता ली जा रही है।