ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

LPG Price Hike : आम आदमी को बड़ा झटका... महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, उज्ज्वला योजना वालों को भी नहीं मिलेगा लाभ

रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ
Advertisement

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (भाषा)

LPG Price Hike : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। मंत्री पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी।

Advertisement

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

बता दें कि नई कीमतें आज रात से ही लागू कर दी जाएंगी। मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं इसलिए आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के कारण नुकसान के रूप में हुआ है।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLPG priceLPG Price HikeLPG Price Hike TodayLPG Rateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार