Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ज्यादातर एग्जिट पोल में खिला कमल

दिल्ली में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, नतीजे 8 को
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 फरवरी (एजेंसी)

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के एप पर देर रात तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 60.35 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना और नतीजों की घोषणा शनिवार आठ फरवरी को होगी। इस बीच, मतदान के बाद शाम को आये अधिकतर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में अनुमान जताया गया है कि भाजपा की करीब ढाई दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हो सकती है। हालांकि, दो सर्वेक्षणों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (अाप) अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है। कई सर्वेक्षणों में एक बार फिर संभावना जताई गयी है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है।

Advertisement

भाजपा ने इन पूर्वानुमानों को लोगों की बदलाव की इच्छा का प्रतीक बताया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज किया। ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल में हमेशा से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को कमतर आंका गया है।

बहुमत के लिए कम से कम 36 सीटों की जरूरत है। ‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा को 35 से 40 मिल सकती हैं। वहीं, ‘पीपुल्स पल्स’ के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ 51-60 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, ‘माइंड ब्रिंक’ और ‘वी प्रीसाइड’ के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनायी थी, जबकि भाजपा आठ सीटें जीत पायी थी। दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

फर्जी मतदान के आरोप : चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। वहीं, मतदान के दौरान भाजपा और आप ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप लगाए। सीलमपुर में भाजपा के एक नेता ने बुर्का पहनी कुछ महिलाओं पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया। इस बीच, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जंगपुरा के एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं और उन्होंने इस कथित कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। पुलिस उपायुक्त आरोप की पूरी तरह से पुष्टि की गयी, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला।

उपचुनाव : मिल्कीपुर और इरोड पूर्व सीट के लिए 65% वोटिंग

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक दोनों जगह करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई। मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। सपा ने उपचुनाव में अनेक स्थानों पर धांधली किये जाने के आरोप लगाये हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो साझा करते हुए कहा, ‘ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी दल के लिए फर्जी मतदान का ‘टारगेट’ पूरा कर रहे हैं।’

Advertisement
×