Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lord Bobby : बुरे दौर को याद कर इमोशनल हुए बॉबी देओल, बोले- आप जिंदगी में नहीं हार सकते हिम्मत...

करियर के बुरे दौर का बॉबी देओल ने किया खुलासा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Lord Bobby : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने जब से फिल्म 'एनिमल' में काम किया है, तब से वो दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं। आश्रम वेब सीरीज से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बुरे दौर का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

बॉबी देओल की आंखों से छलके आंसू

हाल ही में एक इवेंट के दौरान सनी और बॉबी ने इस पर बात की। अपने करियर के बुरे दौर का खुलासा करते हुए बॉबी देओल की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था। मैं जानता हूं कि मुझे तकलीफ में देखकर उन्हें भी तकलीफ हो रही थी, लेकिन वो कुछ नहीं कर सकते थे। आप जिंदगी में हिम्मत नहीं हार सकते।

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि जो आप पर बीत रही होती है, आपका परिवार भी उसी से तकलीफ से गुजर रहा होता है। आपको समझना होगा कि कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। आपको खुद अपने दोनों पांवों पर खड़े होने होगा।

मैं अब खुद पर यकीन रखता हूं। मैं समझ गया हूं कि मैं कुछ करूंगा तभी लोग मेरे पास आएंगे। मैं किसी को दोष नहीं देता। बता दें कि, बॉबी देओल प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

Advertisement
×