लोकपाल को चाहिए सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें !
देश की सर्वोच्च भ्रष्टाचार निरोधक संस्था लोकपाल ने सरकारी इस्तेमाल के लिए सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें खरीदने के लिए एक टेंडर जारी किया है। बीएमडब्ल्यू का 3 सीरीज 330एलआई एम स्पोर्ट माॅडल खरीदा जा रहा है। दिल्ली में इस कार की ऑन रोड कीमत करीब 70 लाख रुपये है। सात कारों की कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये होगी। विपक्ष और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए निंदा की है।
लोकपाल के स्वीकृत पदों की संख्या आठ है। अभी अध्यक्ष जस्टिस एएम खानविलकर (सेवानिवृत्त) और छह अन्य सदस्य हैं। निविदा के अनुसार, इस खरीद का उद्देश्य संस्था के प्रत्येक वर्तमान सदस्य के लिए एक वाहन उपलब्ध कराना है। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे वकील प्रशांत भूषण ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मोदी सरकार ने लोकपाल की संस्था को कई वर्षों तक खाली रखकर और फिर ऐसे चापलूस सदस्यों की नियुक्ति करके धूल में मिला दिया है, जिन्हें भ्रष्टाचार से कोई फर्क नहीं पड़ता और जो अपनी विलासिता से खुश हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लोकपाल अपने लिए 5 करोड़ रुपये की सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें खरीदना चाहता है। यह वही संस्था है, जिसे तथाकथित ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन के बाद भ्रष्टाचार से लड़ना था।’ कांग्रेस नेता सरल पटेल ने कहा, ‘क्या इस लोकपाल ने पिछले 11 साल में एक भी मामले पर कार्रवाई की है?’ राकांपा (एसपी) ने इसे करदाताओं के पैसों की लूट बताया। पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि राष्ट्रपति को संस्थान से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।