विधायी कार्यों की ड्राफ्टिंग का लोकसभा देगा प्रशिक्षण, विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात; हेमा मालिनी भी रहीं मौजूद
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच अनेक विधायी और प्रशिक्षण संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
दिल्ली दौरे के दौरान हरविन्द्र कल्याण ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, लोकसभा सांसद हेमा मालिनी और विप्लब कुमार देब से भी मुलाकात की।
लोकसभा स्पीकर ने मुलाकात के बाद हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि यह प्रशिक्षण लोकसभा की ओर से हरियाणा सरकार व विधान सभा के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाएगा। इससे उनकी कार्यक्षमता में इजाफा होगा। लोकसभा की टीम प्रशिक्षण देने के लिए चंडीगढ़ आएगी। विधायी कार्यों की ड्राफ्टिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए स्टाफ की दक्षता व कॉम्प्रिहेंसिव ट्रेनिंग की जरूरत है।
कर्मचारियों को विधायी प्रणाली, टूल्स, ड्राफ्टिंग, बिल, एक्ट, प्रश्नों के लिए नोटिस, संकल्प प्रस्ताव आदि की अच्छी ड्राफ्टिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा के अधिकारियों से भी चर्चा की। आज भारतीय संसदीय प्रणाली तेजी के साथ सुधारों की तरफ बढ़ रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कल्याण इस बारे में कदम आगे बढ़ा रहे हैं और लोक सभा का सहयोग ले रहे हैं।