Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा अगले सप्ताह

संसद में गतिरोध टूटने के आसार लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद बनी सहमति

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संसद भवन परिसर में मंगलवार को एसआईआर के विरोध प्रदेर्शन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य। -प्रेट्र
Advertisement

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर संसद में चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष के लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद मंगलवार को इस मुद्दे पर सहमति बन गई। चुनावों सुधारों के मुद्दे पर लोकसभा में मंगलवार 9 दिसंबर को चर्चा होगी। इससे पहले, सोमवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर चर्चा की जाएगी। शीत सत्र के दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी।

चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए 10 घंटे समय निर्धारित किया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। सभी दलों के नेताओं की लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भी बैठक हुई, जिसमें इन विषयों पर चर्चा कराने पर मुहर लगाई गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में चर्चा के बाद इन दोनों विषयों पर राज्यसभा में भी चर्चा होगी।

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के पहले सदन में गतिरोध बना रहा। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न करीब दो बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में सरकार द्वारा एसआईआर पर चर्चा को प्राथमिकता न देने पर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और फिर वॉकआउट किया।

Advertisement

‘इंडिया’ का संसद परिसर में प्रदर्शन

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। संसद भवन के मकर द्वार के निकट इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, द्रमुक नेता टीआर बालू और कई अन्य विपक्षी सांसद शामिल हुए। उन्होंने ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाए। ‘इंडिया’ के घटक दलों के दोनों सदनों के नेताओं की बुधवार सुबह संसद भवन में बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisement
×