मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lok Sabha : राहुल गांधी ने गृह मंत्री को दी चर्चा की चुनौती, शाह ने कहा- मेरे भाषण का क्रम मैं तय करुंगा

राहुल गांधी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक ‘परमाणु बम' फोड़ा
Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि वह ‘वोट चोरी' से संबंधित उनके तीन संवाददाता सम्मेलनों पर चर्चा करा लें। दरअसल निचले सदन में, चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लेते हुए गृह मंत्री ने राहुल गांधी के हालिया तीन संवाददाता सम्मेलनों का उल्लेख करते हुए उनके तथ्यों को असत्य करार दिया जिनमें नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाए थे।

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह जी, मैं आपको चुनौती देता हूं कि मेरे तीनों संवाददाता सम्मेलनों पर चर्चा कर लेते हैं। राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में तीन अलग-अलग संवाददाता सम्मेलनों के जरिए यह दावा किया था कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों में ‘वोट चोरी' की गई है। सदन में चर्चा के दौरान शाह ने नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक ‘परमाणु बम' फोड़ा।  ‘परमाणु बम' में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट हैं।

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि मकान नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी भूखंड पर बने कई परिवारों का संयुक्त आवास है। हर परिवार को अलग-अलग घर नंबर नहीं दिए गए हैं, इसलिए उनका मकान नंबर 265 ही लिखा है। और उनमें से एक परिवार की तो तीन पीढ़ियां साथ रह रही हैं। उनका कहना था कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चुनी गई तब से यह नंबर ऐसा ही रहा है। यह न ​तो फर्जी घर है और न ही फर्जी वोट है। शाह ने इसी तरह राहुल के कुछ अन्य आरोपों को भी खारिज कर दिया।

इस पर राहुल ने उन्हें चर्चा करा लेने को कहा। इस दौरान कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य भी गृह मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते देखे गए और अपने स्थान पर खड़े हो गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गृह मंत्री का भाषण पूरा होने के बाद विपक्ष के सदस्य अपने सवाल पूछ सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस के कुछ सदस्य शाह के स्पष्टीकरण देने पर जोर देते रहे। स दौरान अमित शाह ने थोड़े तीखे लहजे में कहा कि मैं 30 साल से विधानसभा और संसद में हूं। संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है। वह कह रहे हैं कि पहले उनकी बात का जवाब दें। आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी। मेरे बोलने का क्रम मैं तय करुंगा। उन्हें धैर्य होना चाहिए। मेरे भाषण का क्रम वो तय नहीं कर सकते।

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह का जवाब पूरी तरह घबराहट भरा और डिफेंसिव है। उन्होंने राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलनों में पत्रकारों के सवाल पर उन्हें ‘भाजपा का एजेंट' कहे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सवाल आपके हिसाब से नहीं पूछें तो कहते हैं कि भाजपा के एजेंट हो। अदालत में मामला हारते हैं तो न्यायाधीश पर सवाल उठाते हैं।

चुनाव हारते हैं तो ईवीएम का विरोध करते हैं। यह दलील नहीं चलती तो वोट चोरी का आरोप लगाते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के एक न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस लोकसभा अध्यक्ष को देने का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के इतने साल बाद कभी नहीं हुआ कि कोई न्यायाधीश कोई निर्णय दें तो उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया हो। विपक्ष के लोग वोट बैंक के लिए महाभियोग प्रस्ताव लाए हैं।

Advertisement
Tags :
Amit ShahDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLok SabhaRahul GandhiVote Theftदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments