ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रियंका ने शिमला में किया रोड शो, फिर बेटी के साथ जाखू मंदिर टेका माथा

शिमला, 30 मई (भाषा) Priyanka Gandhi road show: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में बृहस्पतिवार को सोलन में रोड शो किया और मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के...
प्रियंका ने बेटी मिराया वाड्रा के साथ जाखू मंदिर के दर्शन। फोटो पीटीआई
Advertisement

शिमला, 30 मई (भाषा)

Priyanka Gandhi road show: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में बृहस्पतिवार को सोलन में रोड शो किया और मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रियंका ने बेटी मिराया वाड्रा के साथ जाखू मंदिर के दर्शन भी किया और ध्यान लगाया।

Advertisement

प्रियंका के रोड शो के मद्देनजर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सोलन कस्बे के माल रोड पर एकत्र हुए और कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए। रोड शो के दौरान प्रियंका खुले वाहन में सवार थीं और पूरे रास्ते पार्टी के झंडे लगे हुए थे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका के साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल और अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी एवं अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद थे। प्रियंका हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर आम चुनाव और विधानसभा की छह सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में गत तीन दिन से राज्य के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश में सात चरणों के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLok Sabha Election NewsMiraya VadraNational NewsPriyanka GandhiPriyanka Gandhi's daughterप्रियंका गांधीप्रियंका गांधी की बेटीमिराया वाड्राराष्ट्रीय समाचारलोकसभा चुनाव समाचारहिंदी समाचार

Related News