Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lionel Messi India Tour : ‘कुप्रबंधन’ ने बिगाड़ा खेल, मेस्सी इवेंट के मुख्य आयोजक पर कार्रवाई; गिरफ्तार

वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Lionel Messi India Tour : साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को आयोजित लियोनेल मेस्सी के फुटबॉल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आयोजन स्थल पर मची व्यापक अफरा-तफरी के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसके चलते अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा।

बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम में मची अफरातफरी का स्वतः संज्ञान लेते हुए, कार्यक्रम के "कुप्रबंधन" के आरोप में दत्ता को कोलकाता हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया। वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों की ओर से कोई कुप्रबंधन हुआ था। इस कारण कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मची। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने अब स्थिति पर काबू पा लिया है।

Advertisement

बाद में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। नवीनतम जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में दत्ता और उनके मैनेजर से पूछताछ की। आयोजक ने दर्शकों को बेचे गए टिकटों की कीमत वापस करने का लिखित में वादा किया है। मेस्सी का बहुप्रचारित दौरा 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति थी, लेकिन यह एक अव्यवस्थित घटना बन गई। मेस्सी की संक्षिप्त और कड़े सुरक्षा घेरे में मौजूदगी के बाद दर्शकों के बड़े हिस्से में निराशा फैल गई, क्योंकि भारी कीमत पर टिकट खरीदने के बावजूद वे अपने चहेते फुटबॉल खिलाड़ी की एक झलक तक नहीं देख पाए।

Advertisement

पुलिस ने कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आयोजकों ने स्टेडियम परिसर के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति कैसे दी, जो इस तरह के आयोजनों के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं हैं। मेस्सी के समय से पहले मैदान से निकलने की खबर फैलते ही दर्शकों का गुस्सा फुट पड़ा। मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं। प्रायोजक बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की।

लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा प्रवेश द्वारों पर बाहर से पानी की बोतलों को लाने पर रोक लगाने के बावजूद स्टेडियम के अंदर भारी कीमत पर पानी की बोतलें बेची जा रही थीं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था जावेद शमीम ने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करेंगे कि साल्ट लेक स्टेडियम में आज जो कुछ भी हुआ उसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिले और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Advertisement
×