Lion Population : वनों में फिर गूंजेगी दहाड़... शेरों की संख्या में बढ़ोतरी से PM मोदी खुश, कहा- 891 तक पहुंची आबादी
नई दिल्ली, 25 मई (भाषा)
Lion population : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात के गिर वन में एशियाई शेरों की आबादी सिर्फ 5 साल में 674 से बढ़कर 891 हो गई है और यह “बहुत उत्साहजनक” वृद्धि है। मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 122वीं कड़ी में इस सफलता का श्रेय क्षेत्र के लोगों के सामूहिक प्रयासों और आधुनिक तरीकों के उपयोग को दिया।
उन्होंने कहा कि शेरों की गणना के बाद सामने आई शेरों की यह संख्या बहुत उत्साहवर्धक है। 11 जिलों में 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई गणना में शेरों की संख्या का पता चला है। कवायद में शामिल टीमों ने 24 घंटे काम किया, ताकि सटीक परिणामों का सत्यापन और ‘क्रॉस-सत्यापन' सुनिश्चित किया जा सके। मोदी ने स्थानीय समुदायों की भागीदारी और गुजरात में वन अधिकारियों के रूप में महिलाओं की भर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा कि शियाई शेरों की आबादी में वृद्धि दर्शाती है कि जब समाज में स्वामित्व की भावना मजबूत होती है, तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आते हैं।
प्रधानमंत्री ने 20 मई को मनाए जाने वाले विश्व मधुमक्खी दिवस के महत्व के बारे में भी बात की और शहद को स्वास्थ्य, स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया। पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत में मधुमक्खी पालन में एक क्रांति आई है। शहद का उत्पादन लगभग 70-75 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन सालाना हो गया है। यह लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि है।