Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lift of Faith पीएम मोदी ने खोला ‘धार्मिक द्वार’: पंबन सी ब्रिज से रामेश्वरम की राह अब और आसान

रामेश्वरम को देश से जोड़ेगा ‘नई उड़ान’ देने वाला पुल: पीएम मोदी ने किया पंबन ब्रिज का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुल का उद्घाटन किया। एएनआई वीडियो ग्रैब
Advertisement

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज, अब रामेश्वरम जाना और आसान

रामेश्वरम/तमिलनाडु, 6 अप्रैल (एजेंसी)
Lift of Faith प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में देश के पहले वर्टिकल सी-लिफ्ट ब्रिज 'पंबन पुल' का उद्घाटन किया। यह पुल रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम से तांबरम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई और भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज को भी रवाना किया, जो पुल के नीचे से गुजरा।

Advertisement

यह नया पुल न केवल देशभर के श्रद्धालुओं के लिए रामेश्वरम की आध्यात्मिक यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि आधुनिक रेलवे संरचना की एक बड़ी मिसाल भी पेश करता है।

मुख्य विशेषताएं

  • लागत: 550 करोड़ रुपये से अधिक

  • लंबाई: 2.08 किलोमीटर

  • स्पैन: 99 छोटे स्पैन और एक 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन

  • उठाने की क्षमता: पुल का मध्य भाग 17 मीटर तक ऊपर उठ सकता है, जिससे बड़े जहाज आसानी से गुजर सकें

  • तकनीक: स्टेनलेस स्टील रिइनफोर्समेंट, हाई-ग्रेड पेंट, पूरी तरह से वेल्डेड जोड़ – जिससे रखरखाव कम और मजबूती अधिक होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, "यह पुल श्रद्धालुओं की आस्था और इंजीनियरिंग की श्रेष्ठता का संगम है। इससे रामेश्वरम देश के हर कोने से और ज्यादा जुड़ सकेगा।" रामेश्वरम एक प्रमुख तीर्थस्थल है, जहां देशभर से लाखों श्रद्धालु सालभर पहुंचते हैं। इस पुल से यात्रा और सुगम होगी, जिससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बल मिलेगा।

मुख्य बातें एक नजर में:

  • भारत का पहला वर्टिकल सी-लिफ्ट ब्रिज

  • अब बड़ी जहाजों की आवाजाही में भी कोई बाधा नहीं

  • श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगा फायदा

  • आधुनिक तकनीक से निर्मित, दीर्घकालिक टिकाऊपन

Advertisement
×