उपराज्यपाल ने उड़ी सेक्टर के प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
श्रीनगर, 9 मई (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिकों का मनोबल ऊंचा है और भारतीय सेना किसी भी स्थिति से...
Advertisement
श्रीनगर, 9 मई (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिकों का मनोबल ऊंचा है और भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सिन्हा ने बारामूला में संवाददाताओं से कहा, मैं सीमावर्ती इलाकों के उन गांवों में गया, जहां नुकसान हुआ है। घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सिन्हा ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बंकरों की आवश्यकता है, जिनका निर्माण आने वाले दिनों में किया जाएगा। इससे पहले, उपराज्यपाल ने उड़ी में सैनिकों से बातचीत की और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं की सराहना की।
Advertisement
Advertisement