Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रीनगर हवाई अड्डे पर ले. कर्नल ने चार कर्मचारियों को पीटा

श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मामला 26 जुलाई का है। अतिरिक्त कैबिन बैगेज के भुगतान को लेकर विवाद हुई। आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 के तहत केस दर्ज किया गया है। बारामूला जिले के गुलमर्ग स्थित सेना के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह, स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे, जब यह घटना घटी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह एयरलाइन कर्मचारियों को लोहे के स्टैंड से पीटते हुए दिख रहे हैं। एयरलाइन ने कहा कि उसने नागर विमानन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीनगर के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना सभी आरोपों को गंभीरता से लेती है। मामले की जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एसजी-386 के बोर्डिंग गेट पर यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर लात-घूसों अौर एक स्टैंड से गंभीर हमला किया। एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन वह उसे लात-घूंसों से पीटता रहा। बेहोश सहकर्मी की मदद के लिए झुके अन्य कर्मचारी के जबड़े पर उसने जोरदार लात मारी, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। स्पाइसजेट ने कहा कि यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जो सात किलोग्राम की सीमा से दोगुना से भी ज्यादा था। बयान के अनुसार, ‘जब यात्री को अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क देने के लिए कहा गया, तो उसने इनकार कर दिया और बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उसे वापस गेट तक पहुंचाया। गेट पर यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया।’

Advertisement

इस बीच, इंडिगो ने उस यात्री पर उड़ान प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, जिसने शुक्रवार को मुंबई-कोलकाता उड़ान में एक सहयात्री को थप्पड़ मारा था।

Advertisement
×