Leh Violence लेह कर्फ्यू में ढील : चार घंटे खुलेंगी दुकानें, इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद
Leh Violence लेह में बीते सप्ताह हुई हिंसक झड़पों के बाद लगे कर्फ्यू में मंगलवार को प्रशासन ने चार घंटे की ढील देने का फैसला किया है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद रहेंगी और संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा तैनात है। सोमवार को भी दो घंटे की ढील दी गई थी, जो चार मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद लागू हुई थी।
अतिरिक्त उपायुक्त गुलाम मोहम्मद ने किराना, सब्जी, हार्डवेयर और आवश्यक सेवाओं की दुकानें खोलने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात की समीक्षा कर आगे ढील बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।
पुलिस और अर्धसैनिक बल शहरभर में तैनात हैं और प्रशासन का कहना है कि बीते बुधवार को हुई हिंसा के अलावा कोई नई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।
विकास की नींव शांति है : लेफ्टिनेंट गवर्नर
लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने लगातार उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठकें कीं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘विकास की नींव शांति है। प्रशासन जनता की सुरक्षा और गरिमा के साथ हर वैध मांग का समाधान संवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करेगा।’
लेह में पांच या अधिक लोगों के जुटान पर रोक लगी हुई है। करगिल समेत अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति है। 24 सितंबर की हिंसा के बाद 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो पार्षद और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक शामिल हैं। वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजा गया।
घटना की निष्पक्ष जांच हो : भाजपा
लद्दाख भाजपा ने घटना की निष्पक्ष जांच और निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग की। पार्टी ने कहा कि ‘लद्दाख अपनी सुंदरता और जनता की सहनशीलता के लिए जाना जाता है। सभी को शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए।’