मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Leh Update: वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में कर्फ्यू, सड़कों पर सन्नाटा, जनजीवन ठप

Leh Markets Closed: लद्दाख के लेह में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शनिवार को चौथे दिन भी हिंसा प्रभावित लेह शहर में कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गश्त तेज...
लेह में कर्फ्यू के बीच गश्त करते सुरक्षाकर्मी। पीटीआई फोटो
Advertisement

Leh Markets Closed: लद्दाख के लेह में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शनिवार को चौथे दिन भी हिंसा प्रभावित लेह शहर में कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गश्त तेज कर दी है और जगह-जगह नाके लगाकर सख्त निगरानी की जा रही है।

वांगचुक को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके कदम राज्य की सुरक्षा के लिए “हानिकारक” माने गए। गिरफ्तारी के बाद से ही लेह शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में कैद हैं और बाजार पूरी तरह से बंद पड़े हैं।

Advertisement

पर्यटन का केंद्र माने जाने वाले लेह के बाजार, जो बीते हफ्ते तक सैलानियों से गुलजार थे, अब सुनसान हो गए हैं। केवल कुछ विदेशी पर्यटक ही इक्का-दुक्का दिखाई दिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगले दो दिन बेहद अहम होंगे क्योंकि हालिया हिंसा में मारे गए चार लोगों का अंतिम संस्कार होने वाला है। बुधवार को हुए प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत और करीब 100 लोग घायल हो गए थे।

शुक्रवार रात प्रशासन ने बयान जारी कर वांगचुक पर हालात बिगाड़ने का आरोप लगाया। प्रशासन का कहना है कि अगर उन्होंने “व्यक्तिगत और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर भूख हड़ताल खत्म कर दी होती” तो यह घटना टल सकती थी।

प्रशासन ने कहा, “बार-बार देखा गया है कि सोनम वांगचुक ऐसी गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं जो राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं।” फिलहाल लेह में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बल हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
ClimateActivistJammuAndKashmirKashmirConflictLadakhProtestsLadakhSecurityLehLadakhCurfewLehMarketsClosedLehViolenceSonamWangchukDetainedकश्मीर संघर्षजम्मू और कश्मीरजलवायु कार्यकर्तालद्दाख विरोध प्रदर्शनलद्दाख सुरक्षालेह बाजार बंदलेह लद्दाख कर्फ्यूलेह हिंसासोनम वांगचुक हिरासत में
Show comments