मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Leh Protest : हिंसा प्रभावित लेह शहर में कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, स्थिति शांतिपूर्ण

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के बाहर कतार में खड़े निवासियों को राहत मिली
Advertisement

Leh Protest : लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह शहर में कर्फ्यू लगाए जाने के 3 दिन बाद शनिवार दोपहर से चरणबद्ध तरीके से कुछ घंटों के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई, जिससे आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के बाहर कतार में खड़े निवासियों को राहत मिली।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने एक दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज सुबह से ही गश्त तेज कर दी थी। ढील की अवधि के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एस डी सिंह जामवाल ने बताया कि कर्फ्यू में कुल चार4 घंटे की ढील दी गई है। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एस डी सिंह जामवाल ने कहा कि हमने फैसला लिया है। पहले चरण में पुराने शहर के इलाकों में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दो घंटे के लिए और इसके बाद नए इलाकों में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 2 घंटे की ढील दी गई है।

Advertisement

राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार की मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत आगे बढ़ाने के लिए लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान व्यापक हिंसा में चार लोगों की मौत होने और 90 अन्य के घायल होने के बाद बुधवार शाम को कर्फ्यू लगा दिया गया था। उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने राजभवन में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई।

पुलिस दलों ने शनिवार को जन-संबोधन प्रणाली का उपयोग करते हुए कर्फ्यू में ढील की घोषणा की और इसके तुरंत बाद, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुल गईं, जहां भारी भीड़ देखी गई। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की निगरानी के कारण एटीएम कियोस्क के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े देखे गए। पुराने शहर के इलाकों में ढील का समय शांतिपूर्वक बीता।

पिछले महीने एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की गिरफ्तारी के बाद वांगचुक के पाक से कथित संबंधों की जांच की जा रही है। उन्होंने वांगचुक को बुधवार की हिंसा का "मुख्य सरगना" बताया। बुधवार की हिंसा में जान गंवाने वाले चार लोगों के अंतिम संस्कार में लोगों की भागीदारी पर डीजीपी ने कहा कि अंतिम संस्कार में उनके रिश्तेदारों के शामिल होने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि अंतिम संस्कार के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा हो। पुलिस का काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और "हम इसमें जुटे हुए हैं।"शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में, उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन ने वांगचुक की हिरासत को उचित ठहराते हुए कहा कि नेपाल आंदोलन और ‘अरब स्प्रिंग' का हवाला देते हुए उनके कथित भड़काऊ भाषणों के परिणामस्वरूप बुधवार को हिंसा हुई जिसमें चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsLadakh Newslatest newsLeh CurfewLeh newsNational Security ActSonam Wangchukदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments