JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट का दबदबा बरकरार, केंद्रीय पैनल के 4 में से 3 पद जीते
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा)
JNU Election Result: जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी उम्मीदवारों ने केंद्रीय पैनल के चार पद में से तीन पर जीत हासिल कर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अपना दबदबा बरकरार रखा, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने संयुक्त सचिव पद जीता। ABVP ने नौ साल के अंतराल के बाद कोई पद जीता है।
जेएनयूएसयू निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार आधी रात के बाद घोषित किए गए परिणाम के अनुसार ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ABVP की शिखा स्वराज को 1,430 वोट मिले, जबकि ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (SFI) समर्थित तैयब्बा अहमद को 918 वोट मिले।
‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन' (DSF) की मनीषा ने 1,150 वोट हासिल कर उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि ABVP के निट्टू गौतम को 1,116 वोट मिले।
DSF की मुन्तेहा फातिमा ने 1,520 वोट हासिल कर महासचिव पद पर जीत हासिल की। ABVP के कुणाल राय को 1,406 से संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद पर ABVP के वैभव मीणा ने 1,518 वोट हासिल कर जीत प्राप्त की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आइसा के नरेश कुमार 1,433 और ‘प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (PSA) की उम्मीदवार निगम कुमारी को 1,256 वोट को मिले। मीणा की जीत से ABVP ने पहली बार केंद्रीय पैनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2015-16 में सौरव शर्मा ने इसी पद पर जीत हासिल की थी।
ABVP ने 2000-01 में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी, जब संदीप महापात्रा विजयी हुए थे। इस बार के चुनाव में आइसा ने DSF के साथ गठबंधन किया था जबकि SFI और ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन' (AISF) ने ‘बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (BAPSA) और PSA के साथ गठबंधन किया। ABVP ने अकेले चुनाव लड़ा।
जेएनयूएसयू चुनाव के लिए 25 अप्रैल को 7,906 पात्र विद्यार्थियों में से 5,500 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बार का मतदान प्रतिशत 2023 में दर्ज 73 प्रतिशत से थोड़ा कम था, फिर भी यह 2012 के बाद से सबसे अधिक रहा। चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए 29 उम्मीदवार तथा 44 काउंसलर सीट के लिए 200 उम्मीदवार मैदान में थे।
केंद्रीय पैनल के तीन पदों पर अपने गठबंधन की जीत की प्रशंसा करते हुए आइसा ने संयुक्त सचिव पद पर ABVP को मामूली अंतर से मिली जीत पर भी चिंता जताई और इसे परिसर में वामपंथ के प्रभुत्व के लिए चुनौती बताया। आइसा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह वाकई चिंता की बात है कि ABVP ने संयुक्त सचिव पद पर 85 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
प्रवेश प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और ढांचागत व्यवस्था पर हमला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि संकाय पदों पर भाजपा के वफादार लोग सत्तारूढ़ सरकार के लिए परिसर में माध्यम के रूप में काम करें, इसके बावजूद जेएनयूएसयू में वामपंथी उम्मीदवारों ने अपना दबदबा बनाया।''
इसने गठबंधन की जीत को सरकार की नयी शिक्षा नीति के खिलाफ जनादेश बताया और कहा कि शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया गया तथा हाशिए पर पड़े समूहों के साथ भेदभाव किया गया। उधर, ABVP ने अपनी जीत को ‘‘जेएनयू के राजनीतिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक बदलाव'' बताया और कहा कि उसने वामपंथियों के ‘‘तथाकथित गढ़'' में सेंध लगाई।
ABVP ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू में यह जीत न केवल ABVP की कड़ी मेहनत और छात्रों की राष्ट्रवादी सोच के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह उन सभी छात्रों की भी जीत है जो शिक्षा को राष्ट्र-निर्माण की नींव मानते हैं। यह जेएनयू में वर्षों से वामपंथियों द्वारा स्थापित तथाकथित वैचारिक अत्याचार के खिलाफ एक लोकतांत्रिक क्रांति है।''
नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव मीणा ने कहा, ‘‘मैं इस जीत को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि या फायदे के रूप में नहीं देख रहा हूं, बल्कि यह आदिवासी चेतना और राष्ट्रवादी विचारधारा की एक बड़ी और महत्वपूर्ण जीत है, जिसे वामपंथियों ने वर्षों से दबा रखा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत उन विद्यार्थियों की सफलता का प्रतीक है जो सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्र पुनर्निर्माण की भावना को पूरे दिल से कायम रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।''