लीड-अपने किसी चेले को सीएम बनाएंगे मोदी : खड़गे
              कहा- नीतीश को डुबाने की चाल चल रहे प्रधानमंत्री
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दावा किया कि पीएम मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुबाने की चाल रहे हैं और राजग की फिर से सरकार बनने पर वह अपने किसी चेले को मुख्यमंत्री बना देंगे और नीतीश को घर बैठा देंगे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह कटाक्ष भी किया कि भाजपा ने नीतीश को इस तरह गायब कर दिया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना में रविवार को हुए प्रधानमंत्री के रोडशो का उल्लेख करते हुए कहा कि नीतीश जी कहां थे, नहीं दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद क्या होगा, मैं नहीं कह सकता। उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश को हाईजैक कर लिया गया है और चुनाव के बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के रोडशो में जनता दलयू की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हुए थे। इससे पहले, खड़गे ने वैशाली में जनसभा में कहा कि अब ये (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। कट्टा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। न कांग्रेस को कोई डरा सकता है न कांग्रेस किसी से डरने वाली है। 
            
    
    
    
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        