Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lazar Masih ने फर्जी आधार कार्ड पर लिया था नया सिम लिया, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी  

आरोपी ने 16 दिसंबर को फर्जी पते पर बने आधार कार्ड को डाउनलोड कर नया सिम लिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
लखनऊ, 7 मार्च (भाषा)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह ने अन्तर्राज्यीय स्‍तर पर जालसाजी और धोखाधड़ी करके अपना आधार कार्ड बनवाया। उसी पर नया सिम भी लिया।

Advertisement

लजर महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाकर भारत से फरार होना चाहता था। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि लजर मसीह ने गुरदासपुर (पंजाब) के एक मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी पते के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर आधार कार्ड में अपना पता अमृतसर से बदलकर चंदर नगर, गाजियाबाद करवा लिया था। आरोपी लजर मसीह ने 16 दिसंबर को फर्जी पते पर बने आधार कार्ड को डाउनलोड कर नया सिम लिया।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि लजर मसीह महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाकर भारत से फरार होना चाहता था। उसकी फरारी की तैयारी का ब्‍यौरा देते हुए बताया कि लजर मसीह ने फर्जी पासपोर्ट के लिए दिल्ली के एक गिरोह से संपर्क साधा था। गाजियाबाद से पासपोर्ट का फॉर्म भरा भी गया था जिसमे जनवरी में पासपोर्ट ऑफिस में एपॉइन्ट्मन्ट की तारीख लगी थी, लेकिन उस दिन वह पंजाब से गाजियाबाद नहीं पहुंच सका था।

उन्होंने बताया कि फर्जी पते से पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी दलाल ने 15 लाख रुपये मांगे थे जिनमें से वह 2.5 लाख रुपये दे चुका है। यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में वीरवार तड़के कौशांबी जिले से बीकेआई के "सक्रिय आतंकवादी" लजर मसीह को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी कुमार ने कहा था कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इस आतंकी की गिरफ्तारी से पाकिस्तान से भारत में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की पुष्टि भी हुई है।

Advertisement
×