मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया

मुंबई (एजेंसी) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में पकड़ा गया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई...
Advertisement

मुंबई (एजेंसी) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में पकड़ा गया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका की यात्रा करता है। वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। लॉरेंस पर जेल में रहने के बावजूद वैश्विक आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि अनमोल कई आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें 12 अक्तूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या का मामला भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Show comments