मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lauren Powell Jobs: महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स बनीं 'कमला', सनातन धर्म से हैं प्रभावित

Lauren Powell Jobs: संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ के धार्मिक अनुभव में भाग लिया
Advertisement

प्रयागराज, 14 जनवरी (भाषा/ट्रिन्यू)

Lauren Powell Jobs: महाकुंभ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक माहौल में, एप्पल के सह संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी और अरबपति महिला कारोबारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को उनके गुरू स्वामी कैलाशानंद ने नया हिंदू नाम 'कमला' दिया।

Advertisement

सनातन संस्कृति से प्रभावित लॉरेन

लॉरेन पॉवेल जॉब्स, जो विश्व की सबसे धनी महिलाओं में गिनी जाती हैं। लॉरेन ने सोमवार को संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ के धार्मिक अनुभव में भाग लिया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि लॉरेन सनातन धर्म और इसकी संस्कृति से गहराई से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: Lauren Powell Jobs: महाकुंभ में पहुंचीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स, नहीं छू पाई शिवलिंग, जानें वजह

महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “लॉरेन पॉवेल जॉब्स का व्यवहार यहां उनके आध्यात्मिक झुकाव और विनम्रता को दर्शाता है। उनकी सादगी और अहंकाररहित व्यक्तित्व से यह प्रतीत होता है कि वह दुनिया की शीर्ष कारोबारी हस्तियों में होने के बावजूद, पूरी तरह से सांसारिकता से परे हैं।”

महाकुंभ में 'कमला' का अध्यात्मिक सफर

लॉरेन, जिन्हें अब उनके गुरू द्वारा 'कमला' नाम दिया गया है, पीले सलवार सूट और रुद्राक्ष की माला पहने हुए महाकुंभ में देखी गईं। वह मीडिया से दूरी बनाए रखते हुए अपनी साधना और गुरुओं के सान्निध्य में समय बिता रही हैं।

महंत रविंद्र पुरी ने यह भी कहा, “अध्यात्म की खोज ही उन्हें यहां खींच लाई है। उनकी सहजता और सादगी से यह स्पष्ट होता है कि वे गहरी आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हैं।”

पुरी ने कहा, “वह विश्व के प्रमुख लोगों में से एक हैं। फिर भी वह बहुत सहज हैं। रविवार को मैंने उन्हें एक आयोजन के दौरान मंच पर आकर बैठने को कहा लेकिन वह पीछे ही बैठी रहीं।”

वह संतों और अपने गुरू से मिलने आई

लॉरेन के महाकुंभ में आने के उद्देश्य संबंधी एक सवाल पर पुरी ने कहा, “लॉरेन पॉवेल जॉब्स हमारे अखाड़ा में हैं और वह हमारी सनातन संस्कृति देखने आई हैं। साथ ही वह संतों और अपने गुरू से मिलने आई हैं।” उन्होंने कहा,“ हमारी संस्कृति के प्रति उनकी अपार श्रद्धा हैं। वह पहली बार कुंभ के मेले में आई हैं। वह रविवार को हमारे निरंजनी अखाड़ा में आईं और कुछ दिन यहां रहेंगी।”

शिविर में आराम कर रही

अमृत स्नान करने संगम घाट पर पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने कहा, “कमला आई हैं और वह अभी शिविर में हैं। कल भीड़ में रहने के कारण उन्हें कुछ दिक्कत आई है, इसलिए वह शिविर में आराम कर रही हैं। वह बहुत सहज और सरल हैं और सनातन धर्म को जानना चाहती हैं। वह गुरू के बारे में जानना चाहती हैं, उनके हजारों सवाल हैं जिसका उत्तर हमें देना होता है। सभी प्रश्न सनातन से जुड़े हैं।”

स्टीव जॉब्स (1955-2011) एक अमेरिकी उद्यमी, आविष्कारक और दूरदर्शी थे जिन्होंने एप्पल . की स्थापना की, एक ऐसी कंपनी जिसने तकनीकी जगत में क्रांति ला दी। उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनने में मदद की।

Advertisement
Tags :
Apple Co-FounderHindi NewsKamala MahakumbhLaurene Powell JobsMahakumbh 2025richest womanSteve Jobsएप्पल सह संस्थापककमला महाकुंभमहाकुंभ 2025लॉरेन पॉवेल जॉब्ससबसे धनी महिलास्टीव जॉब्सहिंदी समाचार
Show comments