दुबई एयर शो में LCA तेजस हादसे में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर आज कांगड़ा पहुंचेगा
Wing Commander Namnash Syal: दुबई एयर शो में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस के हवाई प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर आज (रविवार) दोपहर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगा। उनका पार्थिव शरीर कोयंबटूर स्थित सुलूर एयर बेस से रवाना किया गया है।
नगरोता बगवां के एसडीएम मुनिश शर्मा के अनुसार अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पटियालखाड़ (योल के पास) में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सम्मानपूर्ण विदाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि योल में स्थित एयरफोर्स यूनिट सभी सैन्य औपचारिकताओं की निगरानी कर रही है। साथ ही, स्थानीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य मानद कैप्टन के.सी. धीमान की अगुवाई में वर्दीधारी पूर्व सैनिक विंग कमांडर स्याल को अंतिम सलामी देंगे।
जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पुष्टि की कि प्रदेश सरकार की ओर से आयुष, युवा सेवाएं और खेल मंत्री यादविंदर गोमा तथा स्थानीय विधायक व एचपीटीडीसी चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित अनेक राजनीतिक नेता भी अंतिम दर्शन करेंगे।
कोयंबटूर में हुआ अंतिम सम्मान
इससे पहले विंग कमांडर स्याल का पार्थिव शरीर शनिवार को कोयंबटूर लाया गया, जहां सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर जिलाधिकारी पवन कुमार जी गिरियप्पानवर ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुलूर एयर बेस, भारतीय वायुसेना का एक महत्वपूर्ण ठिकाना है और दक्षिणी वायु कमान के अंतर्गत आता है।
दुबई एयर शो में हुआ था हादसा
21 नवंबर को दुबई एयर शो के दौरान LCA तेजस के प्रदर्शन के समय विंग कमांडर नमांश स्याल का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी स्याल को भारत का वीर, निडर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया जा रहा है, जिसकी शहादत पर पूरा देश शोक में है।
