साल का आखिरी दिन... फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इस महीने होगी रिलीज, कार्तिक ने डेट का किया खुलासा
पांडे और आर्यन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट के माध्यम से यह खबर साझा की
Advertisement
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 31 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान्स ने किया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।
पहले यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। पांडे और आर्यन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट के माध्यम से यह खबर साझा की। इस पोस्ट में दो तस्वीरें थीं, पहली पर ‘31.12.25' लिखा था। उसके बाद दोनों की एक तस्वीर थी।
Advertisement
कैप्शन में लिखा था कि साल का आपका आखिरी दिन हमारे साथ बीतेगा। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी!! फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Advertisement