मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सैन्य अधिकारी की हत्या में शामिल लश्कर का आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 5 जनवरी (एजेंसी) सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के 2017 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस के...
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

श्रीनगर, 5 जनवरी (एजेंसी)

सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के 2017 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी से जुड़े चेक चोलन के निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। उमर फैयाज की हत्या तब हुई थी जब मई 2017 में वह छुट्टियों के दौरान शोपियां में अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल हुए थे। वह (भट) उस समय एक ओजीडब्ल्यू (आतंकियों का सक्रिय सहयोगी) था और उसका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। बाद में वह आतंकवादी बन गया था।

Advertisement

पुलिस ने कहा कि भट ने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था, जिसके परिणामस्वरूप दो मजदूरों की मौत हो गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि भट कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ को घायल करने, छोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हमले में भी शामिल था। मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज की राइफल और तीन मैगजीन, अपराध में इस्तेमाल सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Advertisement
Show comments