मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाओस मानव तस्करी एनआईए की गिरफ्त में आरोपी

नयी दिल्ली (एजेंसी) : एनआईए ने लाओस मानव तस्करी मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की मदद से...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : एनआईए ने लाओस मानव तस्करी मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की मदद से कामरान हैदर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला साइबर अपराधों को अंजाम देने हेतु लाओस में लोगों को बंधक बनाने से संबंधित है। हैदर अपने साथी के साथ पीड़ितों के लिए हवाई जहाज के टिकट और दस्तावेजों की व्यवस्था करने तथा गोल्डन ट्राइंगल क्षेत्र में अपने संपर्कों की मदद से उन्हें अवैध रूप से सीमा पार कराने में शामिल था। गोल्डन ट्राइंगल में म्यांमार, थाईलैंड और लाओस के कुछ हिस्से शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments