मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रीखंड महादेव कैलाश में लंगर सेवा शुरू

रामपुर बुशहर, 12 जुलाई (हप्र)श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में श्रीखंड कैलाश लंगर कमेटी लहरागागा संगरूर (पंजाब) के सौजन्य से हर साल की भांति इस बार भी यात्रा के दौरान जाओं में 10वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।...

रामपुर बुशहर, 12 जुलाई (हप्र)श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में श्रीखंड कैलाश लंगर कमेटी लहरागागा संगरूर (पंजाब) के सौजन्य से हर साल की भांति इस बार भी यात्रा के दौरान जाओं में 10वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर यात्रा शुरू होते ही 10 जुलाई से लंगर कमेटी ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं को चाय-पानी,भोजन, स्नेक्स इत्यादि की दावत देने में लंगर कमेटी के सदस्य 24 घंटों तैनात हैं।

लंगर कमेटी के प्रधान रजनीश गुप्ता ने बताया कि वे पिछले 9 वर्षों से श्री खंड महादेव यात्रा के दौरान जाओं में श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।र जनीश गुप्ता ने कहा कि उनके भव्य पंडाल में यात्रियों के लिए निःशुल्क खाने और रहने की व्यवस्था भी की गई है।

रात्रि ठहराव के लिए एक साथ 200 श्रद्धालुओं की व्यवस्था हैं। इस लंगर सेवा को सुचारू रूप से चलाने में आशु, बलदेव, ज्ञान चंद, अमृत गिरि, डिम्पल, गुड्डू, विष्णु, मोहित, राहुल, सोमवीर, जग्गा, बिंटू, रिम्पी, दीप, जग्गा हलवाई, गोविंदा, लाडी, लखवीर सहित दर्जनों लोग दिन रात सेवा में डटे हुए हैं।

वहीं, यात्रा के प्रथम बेस कैंप सिंह गाड में जिला परिषद कुल्लू की तरफ से वन विभाग की निरीक्षण कुटीर के पास 'सेल्फी प्वाइंट' बनाया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है।