मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Landslides: हरिद्वार में ऋषिकेश व देहरादून जाने वाले रेल मार्ग पर भूस्खलन, ट्रेक पर गिरा बोल्डर, यातायात प्रभावित

Landslides: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और आपदाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को हरिद्वार में बड़ा हादसा तब हुआ जब काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक ढह गया। पहाड़ी...
रेल ट्रैक को ठीक करने का काम करती टीम। वीडियोग्रैब
Advertisement

Landslides: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और आपदाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को हरिद्वार में बड़ा हादसा तब हुआ जब काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक ढह गया। पहाड़ी का मलबा भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

भूस्खलन के कारण मिट्टी और चट्टानों का भारी भरकम ढेर रेलवे सुरंग के पास ट्रैक पर जमा हो गया। मलबे की चपेट में आने से ट्रैक पर लगाए गए लोहे के सुरक्षा जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा और कई गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। रेलवे और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और ट्रैक से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरा था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश और मिट्टी ढीली होने के कारण मानसून में पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं आम हो जाती हैं। धार्मिक नगरी हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं।

Advertisement
Tags :
Haridwar Dehradun trainHaridwar landslideHaridwar Rishikesh rail trackHindi NewsUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारहरिद्वार ऋषिकेश रेल ट्रैकहरिद्वार देहरादून ट्रेनहरिद्वार भूस्खलनहिंदी समाचार
Show comments