भूस्खलन-बाढ़ : नेपाल में 51 और दार्जिलिंग में 20 लोगों की मौत
मूसलाधार बारिश का कहर
Advertisement
पूर्वी नेपाल में विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में 51 लोगों की मौत हो गई। इधर, पश्चिम बंगाल के मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में लगातार बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन में कई बच्चों सहित 20 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया और सैकड़ों पर्यटक फंस गए। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार, सरसली, जसबीरगांव, मिरिक बस्ती, धार गांव (मेची), नागराकाटा और मिरिक झील क्षेत्र में लोगों के मारे जाने की खबर है। नागराकाटा के धार गांव में मलबे से 40 लोगों को बचाया गया, जहां भारी भूस्खलन के कारण कई घर ध्वस्त हो गए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की, लेकिन राशि का उल्लेख नहीं किया और कहा कि वह सोमवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि 12 घंटों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, जिससे कम से कम सात जगहों पर भयंकर बाढ़ और भूस्खलन हुआ।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पड़ोसी देश को मदद की पेशकश करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘नेपाल में भारी बारिश से हुई जनहानि और क्षति दुखद है। इस कठिन समय में हम नेपाल की जनता और सरकार के साथ हैं। एक मित्रवत पड़ोसी और प्रथम प्रतिक्रियादाता के रूप में, भारत हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
Advertisement