ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Landslide in Poonch : पुंछ में स्कूल की छत पर गिरा बड़ा पत्थर, एक छात्र की मौत; उपराज्यपाल व CM ने जताया शोक

प्राथमिक विद्यालय की टिन की छत पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा
Advertisement

Landslide in Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रातभर हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक सरकारी स्कूल आ गया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बैंछ-कलसां इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय की टिन की छत पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा, जिससे कई छात्र घायल हो गए। एक छात्र एहसान अली (5) की मौत हो गई। इस घटना में चार छात्र मोहम्मद सफीर (7), बिलाल फारूक (8), आफताब अहमद (7) और तोबिया कौसर (7) तथा एक शिक्षक घायल हो गए, जिनका पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शिक्षक को मामूली चोटें आई हैं।

Advertisement

उपराज्यपाल सिन्हा ने ‘एक्स' पर छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुंछ के कलसां स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ा पत्थर गिरने से 5 वर्षीय छात्र की मृत्यु की खबर हृदयविदारक है। ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों तथा उनके परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सा दल को विद्यार्थियों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों के अनुसार, तत्काल राहत के तौर पर कुंडल ने ‘रेड क्रॉस' निधि के तहत एहसान अली के परिवार को एक लाख रुपये और घायल बच्चों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने बच्चों के परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

Advertisement
Tags :
Chief Minister AbdullahDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsJammu and KashmirJammu and Kashmir newslandslide in Poonchlatest newsLieutenant Governor SinhaRainदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार