Landslide in Darjeeling: दार्जिलिंग में भूस्खलन से सात लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमें
Landslide in Darjeeling: मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी
Landslide in Darjeeling: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार देर रात मिरिक-सुखियापोखरी सड़क के पास एक पहाड़ी ढलान पर हुआ, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और कई इलाकों से संपर्क टूट गया।
दार्जिलिंग के सब-डिविजनल अफसर (एसडीओ) रिचर्ड लेपचा ने बताया कि “लगातार बारिश के कारण हुए बड़े भूस्खलन में सात लोगों की मौत की सूचना है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या में बदलाव संभव है।”
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन बल (NDRF/SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन के अधिकारी भी राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
शुक्रवार रात से जारी भारी वर्षा के चलते दार्जिलिंग और मिरिक के कई इलाकों में मिट्टी धंसने और छोटे भूस्खलनों की भी खबरें हैं, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश अब भी रुक-रुक कर जारी है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अस्थायी शिविर बनाए हैं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बारिश जारी रही तो भूस्खलन का खतरा और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।