मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Landslide वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

Landslide श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुए भूस्खलन में कम से कम...
Advertisement

Landslide श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुए भूस्खलन में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है और सभी का इलाज चल रहा है। मौके पर राहत-बचाव दल सक्रिय हैं। प्रशासन ने बताया कि यह हादसा मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे घुमावदार रास्ते के लगभग आधे हिस्से में हुआ।

Advertisement

यात्रा रोकनी पड़ी

मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार सुबह से ही हिमकोटि मार्ग बंद कर दिया था, जबकि पुराने मार्ग पर अपराह्न 1.30 बजे तक यात्रा जारी रही। लेकिन हादसे के बाद और लगातार बारिश के खतरे को देखते हुए इस मार्ग से भी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

बारिश से बढ़ा खतरा

जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका और नुकसान का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा टालें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

 

 

Advertisement
Tags :
Jammu-KashmirlandslidePilgrimageVaishno Deviजम्मू-कश्मीरतीर्थयात्राभूस्खलनवैष्णो देवी