Landslide वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
Landslide श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुए भूस्खलन में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है और सभी का इलाज चल रहा है। मौके पर राहत-बचाव दल सक्रिय हैं। प्रशासन ने बताया कि यह हादसा मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे घुमावदार रास्ते के लगभग आधे हिस्से में हुआ।
यात्रा रोकनी पड़ी
मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार सुबह से ही हिमकोटि मार्ग बंद कर दिया था, जबकि पुराने मार्ग पर अपराह्न 1.30 बजे तक यात्रा जारी रही। लेकिन हादसे के बाद और लगातार बारिश के खतरे को देखते हुए इस मार्ग से भी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
बारिश से बढ़ा खतरा
जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका और नुकसान का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा टालें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।